IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। बीसीसीआई ने एक दिन पहले नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस बार मेगा ऑक्शन में उतरने के लिए 1574 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में 320 कैप्ड प्लेयर्स, 1224 अनकैप्ड और 30 खिलाड़ी आईसीसी के एसोसिएट नेशन से हैं। 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसका बेस प्राइस सबसे ज्यादा है, कौन नीलामी में इस बार नहीं उतरेगा और किसकी सरप्राइज एंट्री हुई है। आइए नीलामी से जुड़ी सारी बड़ी बातें जानते हैं। 

बेन स्टोक्स ने पहले ही ये इशारा कर दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के इरादे से आईपीएल की नीलामी में नहीं उतरेंगे और ऐसा ही हुआ। उन्होंने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। इस साल की शुरुआत में अगस्त में हंड्रेड के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वो 2 महीने तक मैदान से बाहर रहे। इस साल संशोधित किए गए आईपीएल नियमों के अनुसार, कोई विदेशी खिलाड़ी जो मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, उसे बाद के मिनी ऑक्शन के लिए पंजीकरण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की अनुमति उसी शर्त पर दी जाएगी, जब खिलाड़ी का क्रिकेट बोर्ड चोट या बीमारी की पुष्टि करेगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention Final List: मुंबई इंडियंस ने बिग-4 बरकरार रखे, कप्तान से ज्यादा क्लासेन महंगे, पढ़ें 10 टीमों की रिटेन लिस्ट

एंडरसन की सरप्राइज एंट्री
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जिन्होंने 2014 से कोई टी20नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे, ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। एंडरसन ने इस इंग्लिश समर के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई।

वहीं, बीसीसीआई की तरफ से जारी ऑक्शन लिस्ट में वो सभी भारतीय दिग्गज शामिल हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे नाम हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे लेकिन इन्हें रिटेन नहीं किया गया। ये सभी खिलाड़ी सबसे ज्यादा 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हुए हैं। 

इनके अलावा इस लिस्ट में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। इन दोनों को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया है।

2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल अन्य भारतीय: खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

पृथ्वी शॉ और सरफराज खान, जो पिछली नीलामी में नहीं बिके थे, को 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है। 

इटली-यूएई के एक-एक खिलाड़ी शामिल
इस लंबी सूची में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका भी शामिल हैं, जो ग्लोबल टी20 कनाडा में ब्रैम्पटन की ओर से खेले थे। 24 वर्षीय ड्रेका को हाल ही में यूएई में होने वाले आईएलटी20 के अगले सीजन के लिए एमआई एमिरेट्स ने चुना था।

साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में
इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए विदेशी टीमों में सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दक्षिण अफ्रीका के 91 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में किस्मत आजमाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76 प्लेयर्स हैं। इंग्लैंड के 52, न्यूजीलैंड के 39, वेस्टइंडीज के 33 प्लेयर्स शामिल हैं।