Logo
Virat Kohli Wicket in Perth Test: रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पर्थ टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली ही थे। लेकिन, कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड की एक गेंद में अतिरिक्त उछाल को कोहली संभाल नहीं पाए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

Virat Kohli Wicket in Perth Test: विराट कोहली जब पिछली बार पर्थ में उतरे थे, तो उन्होंने शतक ठोका था, जिसके उनके टेस्ट करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक माना जाता है। इसी वजह से इस बार भी उनसे ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद थी। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में तो कोहली भारतीय बल्लेबाजी की सबसे अहम कड़ी भी थे। लेकिन पर्थ में इस बार कोहली ने मायूस किया। जोश हेजलवुड की एक गेंद को खेलने और छोड़ने के चक्कर में वो कन्फ्यूज हुए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और उस्मान ख्वाजा ने गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की। इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज कोहली के लिए फीका रहा। 

विराट कोहली ऐसे समय पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब भारत ने 14 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, जोश हेजलवुड की कसी हुई गेंदबाजी ने उनका काम तमाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Live Updates: केएल राहुल-यशस्वी ने की शुरुआत, भारत का स्कोर-5/0, दो खिलाड़ियों का डेब्यू

कोहली ने चालाकी भी दिखाई पर वो काम नहीं आई। दरअसल, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम के विकेट पर अतिरिक्त उछाल को देखते हुए कोहली क्रीज के काफी बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ताकि उछाल और स्विंग का आसानी से सामना कर सकें। 

कोहली अतिरिक्त उछाल में फंसे
हेजलवुड ने कोहली की इस चालाकी को भांप लिया और लगातार एक ही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और फिर ऑफ स्टम्प की लाइन पर एक शॉर्ट गेंद फेंकी। इसमें अतिरिक्त उछाल था और इसी अतिरिक्त बाउंस के कारण कोहरी दुविधा में आ गए और ये नहीं जज कर पाए कि इस गेंद को खेलें या छोड़ें और इस चक्कर में वो जब तक अपना बल्ला हटाते तब गेंद उसका किनारा लेकर स्लिप में जा चुकी थी। इससे पहले वाली गेंद का उछाल एक मीटर थी और कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वो 1.5 मीटर उछली थी। यानी 0.5 मीटर के उछाल के जाल में कोहली फंस गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: क्यों अश्विन और जडेजा पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में नहीं? वाशिंगटन सुंदर के खेलने की क्या है वजह

कोहली का बल्ला खामोश
कोहली के 5 रन पर आउट होने के बाद फैन्स हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 

इस साल कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन फीका ही रहा है। वो एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं। कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका था। तब उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 117 रन जड़े थे। 

5379487