SRH vs RR 2025 Preview: IPL 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन के दूसरे क्वालिफायर में SRH ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। SRH की टीम अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है और इस बार भी कुछ वैसा ही देखने को मिल सकता है।
पिछले सीज़न में SRH ने सबसे ज़्यादा 7 बार 200+ स्कोर बनाए थे और सबसे अधिक सिक्सर लगाए थे। उनकी बैटिंग लाइनअप में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासन जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं।
पिछले सीज़न RCB के खिलाफ SRH ने 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इस बार भी उनके इरादे कुछ वैसे ही हैं। दूसरी तरफ़ रियान पराग की कप्तानी में RR की टीम सही संतुलन ढूंढने की कोशिश करेगी। हालांकि उन्हें टॉप ऑर्डर में जॉस बटलर की कमी खल सकती है।
इस बार SRH की टीम में पैट कमिंस को छोड़कर ज़्यादातर भारतीय गेंदबाज़ों के रहने की उम्मीद है, जिसमें मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर शामिल हैं।
राजस्थान रॉयल्स की चुनौती
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार रियान पराग की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। संजू सैमसन फिटनेस की पूरी तरह से वापसी नहीं कर पाए हैं, इसी वजह से वे विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और कप्तानी भी नहीं संभालेंगे। टीम के लिए टॉप ऑर्डर में जॉस बटलर की कमी ज़रूर खलेगी।
मध्यक्रम में शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग पर ज़िम्मेदारी होगी। गेंदबाज़ी में इस बार राजस्थान के पास युजवेंद्र चहल और आर अश्विन नहीं होंगे, जिनकी जगह दो श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को मौका मिलेगा।
कैसा होगा हैदराबाद की पिच का मिजाज?
हैदराबाद की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जानी जाती है। पिछले सीजन इस मैदान पर औसतन रनरेट 10.2 थी, हर मैच में औसतन 23 सिक्सर लगे और प्रति विकेट 40.1 रन बने। ऐसे में इस मैच में भी रनबाज़ी की पूरी उम्मीद है।
SRH vs RR Head to Head
अब तक SRH और RR के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें RR ने 9 और SRH ने 11 मैच जीते हैं। हैदराबाद में SRH का रिकॉर्ड शानदार है - पिछले सीज़न में उन्होंने 6 में से 5 मैच अपने होम ग्राउंड पर जीते थे।
राजस्थान प्लेइंग XI (संभावित): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।
SRH प्लेइंग XI (संभावित): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।