IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आयोजन में टकराव हो सकता है। ऐसे में अधिकतर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का ही रूख करेंगे। इसके चलते पाकिस्तान में फ्रेंचाइजी मालिकों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
पीएसएल फ्रेंचाइजी मालिकों से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने पुष्टि की कि उन्होंने नवनियुक्त पीएसएल निदेशक सलमान नसीर को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया है, जिसमें उनसे उनकी आशंकाओं पर चर्चा करने के लिए एक त्वरित बैठक की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।
पीटीआई ने सूत्र के हवाले से कहा- मालिक चाहते हैं कि पीसीबी उन्हें खिलाड़ियों की उपलब्धता और प्रसारण कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट कर दे कि अगर आईपीएल और पीएसएल में टकराव होता है तो कौन से खिलाड़ी हमें मिलेंगे। पीसीबी इस मुद्दे को ठीक से डील नहीं कर पा रही है, इसलिए फ्रेंचाइजी मालिक चिंतित हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और कुछ अन्य बोर्ड अपने खिलाड़ियों के लीग में खेलने पर प्रतिबंध के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए वे पीएसएल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले स्पष्टता चाहते हैं।
पीएसएल आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है, लेकिन पारंपरिक PSL विंडो के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। ऐसे में पीएसएल का आयोजन अप्रैल-मई में कराया जा सकता है।
उम्मीद है कि आईपीएल अगले साल मार्च से मई तक अपने सामान्य कार्यक्रम को बनाए रखेगा। हितधारकों के बीच चिंता है कि इस सप्ताह के अंत में सऊदी अरब में आईपीएल मेगा नीलामी होने वाली है। इसके बाद कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।