IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने भारत पर मंडरा रहे फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी करके भारत को संकट से निकाल दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है।
गाबा के मैदान पर बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट को लेकर 39 रन की साझेदारी बनाई, जिसने रिकॉर्ड बना दिया। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 39 रन की साझेदारी गाबा में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले बुमराह और मोहम्मद सिराज के बीच 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई थी।
#TeamIndia have avoided the follow-on. AUSTRALIA WILL HAVE TO BAT AGAIN!#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 5 | 18th DEC, WED, 5:15 AM on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/DqW3C9DMJX
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
भारत का 10वां विकेट नहीं गिरा पाए कंगारू गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए भारत की आखिरी जोड़ी को तोड़ना नामुमकिन हो गया। कंगारू भारत को फॉलोऑन में डालना चाहते थे, लेकिन बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया। चौथे दिन भी बारिश ने खलल डाला और पूरे दिन सिर्फ 57.5 ओवर का खेल ही हो सका।
पैट कमिंस की गेंद पर आकाशदीप ने जैसे ही गली क्षेत्र की तरफ चौका लगाया, भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया जाने लगा। क्योंकि भारत फॉलोऑन के खतरे को पार कर चुका था। इसके बाद आकाश ने कमिंस को शानदार छक्का लगाया। इससे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के चेहरे खिलखिला उठे।