ICC test rankings: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा नुकसान हुआ है। वो आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज नहीं हैं। साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा ने बड़ी छलांग लगाई है और वो अब टेस्ट में बेस्ट हो गए हैं। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है। रबाडा इससे पहले, चौथे स्थान पर थे और अब पहले पायदान पर आ गए। बुमराह को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो ताजा जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग की अगर बात करें तो भारत के यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जो रूट अभी भी टेस्ट के बेस्ट बैटर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर केन विलियमसन हैं। रावलपिंडी टेस्ट में शतक जमाने वाले पाकिस्तानी बैटर सऊद शकील सीधे 20 स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर आ गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है। कोहली 6 स्थान नीचे लुढ़ककर 14वें पायदान पर आ गए।
रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए थे। पहली पारी में 3 और दूसरी में रबाडा ने 6 शिकार किए थे। इसी टेस्ट के दौरान रबाडा टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। रबाडा की घातक गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट में हराया था। ये 10 साल बाद साउथ अफ्रीका की एशिया में पहली टेस्ट जीत थी।
29 साल के रबाडा ने इस मैच विनिंग प्रदर्शन के दम पर बुमराह, जोश हेजलवुड और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए तीन स्थान की छलांग लगाई और 2019 की शुरुआत के बाद पहली बार टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बने। आर अश्विन चौथे और पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं। अश्विन को भी 2 पायदान का नुकसान हुआ है। रविंद्र जडेजा 8वें स्थान पर हैं।
रबाडा ने पहली बार जनवरी 2018 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी और फरवरी 2019 में नंबर 1 स्थान छोड़ने के बाद से वह अधिकांश समय शीर्ष 10 में बने हुए हैं। पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं।
नोमान ने मैच में 9 विकेट लिए और आठ स्थान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गए तथा अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त की, जबकि उनके साथी स्पिनर साजिद खान ने भी इसी मुकाबले में 10 विकेट लेने के बाद 12 स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
भारत के खिलाफ सीरीज जीत के हीरो रहे न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने भी पुणे में 13 विकेट लेकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टेस्ट गेंदबाजों की नवीनतम सूची में 30 पायदान का फायदा हुआ है और वह 44वें स्थान पर आ गए हैं।