Logo
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह फिटनेस क्लियरेंस के बाद दोबारा मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह की वापसी से MI की कमजोर गेंदबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को नई संजीवनी मिल गई। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं। वो सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हो गए हैं। हालांकि, ये अभी पक्का नहीं है कि वो प्लेइंग-11 में रहेंगे या नहीं। 

जसप्रीत बुमराह जनवरी से ही बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में तनाव से जुड़ी तकलीफ थी, जिससे उबरने के बाद उन्हें मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिला। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ, जिसमें हेड कोच महेला जयवर्धने शामिल हैं, के साथ मिलकर अपने कमबैक का शेड्यूल तैयार कर रहे हैं।

बुमराह की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी
बुमराह की वापसी की योजना में प्रैक्टिस मैच खेलना भी शामिल था, हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने ये मैच बेंगलुरु में खेला या टीम से जुड़ने के बाद खेलेंगे।

MI ने 4 में से तीन मैच गंवाए
MI ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे नए गेंदबाज़ों को डेब्यू का मौका मिला है, जबकि ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने गेंदबाज़ी की अगुआई की है। कप्तान हार्दिक पंड्या भी एक अहम सीम बॉलिंग विकल्प रहे हैं।

बुमराह साल 2013 से MI के लिए खेल रहे हैं और अब तक 133 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं। वे सिर्फ 2023 का सीजन मिस कर पाए थे, जब उन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी। इस साल जनवरी 4 को सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दौरान उन्हें फिर से पीठ में परेशानी हुई थी, जिसके बाद वे चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

बुमराह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं, खासकर क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ जून 28 से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज उनके लिए बेहद अहम है।

ch ad
5379487