Ind vs Aus Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर(शुक्रवार) से पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आगाज होगा। इससे पहले, गुरुवार को भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने साफ कर दिया कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों घर में मिली 0-3 की हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है। 

रोहित शर्मा के दोबारा पिता बनने की वजह से जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में कप्तानी कर रहे। उन्होंने कहा, 'जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं, तब भी ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर यहां नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सीखा है लेकिन वहां कंडीशंस अलग थीं और यहां अलग हैं और यहां नतीजे भी अलग रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus test: पर्थ में 'त्रिदेव' का दिखेगा एक्शन! एक ने डेब्यू पर ठोकी फिफ्टी; एक ने ऑस्ट्रेलिया में आते ही काटा गदर

बुमराह ने ये भी कहा कि हमने प्लेइंग-11 फाइनल कर ली है लेकिन इसके बारे में हम टॉस के वक्त ही बताएंगे। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी अंतिम एकादश चुन ली है और आपको कल सुबह मैच शुरू होने से पहले इसकी जानकारी मिल जाएगी।'

अपनी कप्तानी को लेकर भी बुमराह ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं इसे (कप्तानी) एक पद के रूप में नहीं देखता। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। मैं बचपन से ही मुश्किल काम करना चाहता था। इसलिए आप हमेशा चीजों के बीच में रहना चाहते हैं। आप मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना चाहते हैं। यह भी उनमें से एक है।इससे मेरे लिए एक नई चुनौती जुड़ गई है। जब रोहित (शर्मा) थे या जब विराट (कोहली) थे, तब भी मैंने इनपुट जोड़ने और उनसे सीखने की कोशिश की। और फिर, जब मैं एक वरिष्ठ खिलाड़ी बन गया, जब नए लोग आने लगे, तो मैंने जो सीखा उसे आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। इसलिए, मैं इसे इस तरह से देखता हूं, और यह अच्छा लगता है।'

यह भी पढ़ें: मोर्ने मोर्कल ने चोटिल शुभमन गिल पर सुनाई गुड न्यूज, पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम में एंट्री?

बुमराह ने आगे कहा, 'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं। बचपन में मैं हमेशा इस प्रारूप (टेस्ट) में खेलना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना चाहता था। बहुत कम खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है और कप्तानों की संख्या तो और भी कम है। हां, मैं इस पद पर होने के कारण बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'

कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करने वाले बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीयों की खास सूची में शामिल होना चाहेंगे। बिशन सिंह बेदी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे, और उनके बाद सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का नाम आता है।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

  • 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
  • 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  • 3-7 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी