Kagiso Rabada 300 Test Wicket Record: साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट के पहले दिन सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट पूरा करने का कारनामा किया। रबाडा ने मुश्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड कर टेस्ट में 300 शिकार पूरे किए। रबाडा टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 11817 गेंद में 300 विकेट पूरे किए हैं।
दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकास युनूस हैं। उन्होंने टेस्ट में 12602 गेंद में 300 विकेट पूरे किए थे। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 12605 गेंद में टेस्ट में 300 शिकार किए थे। एक और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एलन डोनाल्ड इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। डोनाल्ड ने 13672 गेंद में टेस्ट में 300 विकेट झटके थे। मैल्कम मार्शल ने ये उपलब्धि 13728 गेंदों में पूरी की थी।
Kagiso Rabada gets his 300th test wicket! ⚡
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2024
Congratulations to Kagiso Rabada on reaching a monumental milestone, delivered at 13.5 overs in today’s Test against Bangladesh! 👏🏏🇿🇦
Your dedication to the craft and game-changing pace continues to inspire the nation.
Here’s to… pic.twitter.com/5b6IlTOfQ1
Fewest balls bowled to take 300th wicket in Test cricket
11817 - कगिसो रबाडा
12602 - वकार युनूस
12605 - डेल स्टेन
13672 - एलन डोनाल्ड
13728 - मैल्कम मार्शल
कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। रबाडा ने यह उपलब्धि अपने 65वें टेस्ट मैच में हासिल की, जबकि स्टेन ने 2013 में अपने 61वें टेस्ट में और डोनाल्ड ने 2000 में अपने 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
Kagiso Rabada has now taken 528 international wickets at the age of 29 only. Unreal pacer 🇿🇦🥶 #BANvSA pic.twitter.com/xAVJ9BX98B
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 21, 2024
मौजूदा टेस्ट सीजन में रबाडा का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा। उन्होंने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 8 विकेट चटकाए थे। रबाडा, जिन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, टेस्ट में अग्रणी तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक 2016 में सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान आई थी, जहां उन्होंने पहली पारी में 7/112 के आंकड़े के साथ 13 विकेट (दो पांच विकेट हॉल सहित) लिए, जिससे वह टेस्ट मैच में दस विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी बने थे।