Karun Nair on champions trophy snub: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी की थी। करुण ने 389.50 की औसत से 779 रन ठोके थे। उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक जमाया था। इस प्रदर्शन के बावजूद करुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर करुण को नजरअंदाज करने को लेकर फैंस सवाल उठ रहे। अब खुद इस बैटर ने इस मामले पर अपनी दिल की बात कही है। 

करुण नायर ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी का सपना देखा था। नायर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जाहिर है, भारतीय टीम में वापसी की संभावना आपके दिमाग में होनी चाहिए। अगर आप देश के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको सपने देखते रहना चाहिए। दिमाग में ये विचार और सपने होते हैं, लेकिन ये सिर्फ प्रेरणा है। '

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर को मौका नहीं देने पर कहा था चयनकर्ताओं ने नायर के प्रदर्शन पर चर्चा की थी, लेकिन कहा था कि इस वक्त उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई। 

अगरकर ने करुण को लेकर कहा था, 'मेरा मतलब है कि कोई ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 700+, 750+ हो इसे शानदार ही माना जाएगा। इस समय, इस टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन पर नज़र डालें। सभी का औसत 40 के आसपास है। दुर्भाग्य से, आप सभी को 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल नहीं कर सकते। लेकिन ये प्रदर्शन निश्चित रूप से आपको ध्यान आकर्षित करते हैं। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है या चोटिल है, तो निश्चित रूप से उसके बारे में बात होगी।'