Suryakumar Yadav: टीम इंडिया बुधवार (22 जनवरी) से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। इसमें टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। हालांकि सूर्या का वनडे परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। यही वजह है कि उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई।
बुधवार को सीरीज के शुरुआती टी-20 मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या से पूछा गया कि क्या वनडे के लिए नहीं चुने जाने से दुख होता है तो उन्होंने कहा कि दर्द क्यों होगा? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता, तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में होता। अगर मैं अच्छा नहीं करता, तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा।
अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पॉपुलर बल्लेबाज हैं। सूर्या टी-20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा वनडे में भी साबित करनी होगी। सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे करियर में 37 मैच खेले, जिसमें महज 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙀𝙙𝙚𝙣 𝙂𝙖𝙧𝙙𝙚𝙣𝙨 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🏟️
— BCCI (@BCCI) January 21, 2025
ft. Captain Suryakumar Yadav 😎#TeamIndia | #INDvENG | @surya_14kumar | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lB1MJse70w
15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं होने पर अपना जवाब देते हुए सूर्या ने कहा- साथ ही, अगर आप टीम देखें, तो यह वास्तव में अच्छी दिख रही है, जो भी हैं, वे सभी अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने भारत के लिए उस प्रारूप में और घरेलू क्रिकेट में भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। सूर्या ने आगे कहा- यह सोचकर दुख होता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर मैंने अच्छा किया होता तो मैं टीम में रहता।