KKR vs MI Preview: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं,  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहली जीत और दूसरी हार के बाद दोबारा विजयी रथ पर सवार होने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का 12वां मुकाबला एमआई और केकेआर के बीच खेला जायेगा। एमआई को घरेलू मैदान का फायदा रहेगा। लेकिन इस मैच में टॉस भूमिका भी अहम हो सकती है। एक नजर आंकड़ों और रिकॉर्ड पर। 

KKR vs MI, Head to Head: आंकड़ों में इंडियंस का पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में अब तक केकेआर और एमआई की टीम 34 दफा आमने-सामने हुई हैं। इसमें 23 मैच मुंबई ने जीते हैं, जबकि कोलकाता को 11 मैच में जीत मिली है। जहां तक वानखेड़े में हुए कुल मैचों की बात है, तो यहां दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं हैं, जिसमें एमआई 9-2 से आगे है। चूंकि पिछले 6 मैच पर नजर डालें, तो ये आंकड़ें मुंबई के लिए परेशान करने वाले हैं। पांच मैच में जीत हासिल करके यकीनन केकेआर के हौसले बुलंद होंगे। 

KKR vs MI: क्या वानखेड़े में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटेंगे 
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला पिछले दो मैच में खामोश रहा है। उनके लिए आईपीएल की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। पहले मैच में डक हुए, जबकि दूसरे मैच में सिर्फ आठ रन ही बना सके। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर के अनुसार, रोहित में अब तीन-चार साल पहले वाला बल्लेबाज नजर नहीं आता है। फॉर्म में लौटने के लिए उन्हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। 

KKR vs MI: रोहित शर्मा बनाम सुनील नारायण 
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा के लिए सुनील नारायण सबसे बडी चुनौती साबित हो सकते हैं और फॉर्म में लौटने पर बाधा बन सकते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें, तो सुनील नारायण ने रोहित को 26 टी20 पारियों में सर्वाधिक 10 बार आउट कर चुके हैं।  आईपीएल में नारायण और रोहित का  21 बार सामना हुआ है, जिसमें नारायण आठ पारियों में रोहित को आउट करने में सफल रहे हैं।  रोहित को जल्दी आउट करने के लिए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे पावरप्ले में ही नारायण को गेंद थमा सकते हैं।

KKR vs MI: मुंबई की तेज गेंदबाजी बनाम केकेआर का टॉप ऑर्डर 
मुंबई की टीम में बेशक जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शामिल नहीं हैं, लेकिन एमआई की तेज गेंदबाजी जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर केकेआर के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। इनका केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड है। बोल्ट बेहतरीन फॉर्म में हैं। क्विंटन डी कॉक को नौ में से छह पारियों में आउट कर चुके हैं। चाहर भी डी कॉक को 17 में से चार पारियों में आउट कर चुके हैं।

बोल्ट ने केकेआर के दूसरे सलामी बल्लेबाज नारायण को चार पारियों में चार बार आउट किया है, जबकि वह, चाहर का भी दो बार शिकार हुए हैं। केकेआर के कप्तान रहाणे भी इस जोड़ी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। बोल्ट ने उन्हें तीन, जबकि चाहर ने चार बार आउट किया है, जबकि रहाणे उनके खिलाफ क्रमशः 97 और 91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं।

KKR vs MI: वेंकटेश अय्यर कर सकते हैं कमाल 
एमआई के खिलाफ केकेआर के मध्य क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।  उन्होंने इस टीम के खिलाफ तीन अर्धशतक और एक शतक के साथ छह पारियों में 72 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह दो पारियों में 40 में भी आउट हुए हैं। वेंकटेश का एमआई के खिलाफ स्कोर कुछ ऐसा रहा है- 53(30), 50(41), 43 (24), 104(51), 70(52), 42(21)।

KKR vs MI: संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू। 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी