India vs England 1st ODI Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम 3 वनडे की सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम कॉम्बिनेशन को फाइनल करना चाहेंगी। 

भारत की पहले वनडे में 2 अहम बातों पर नजर होगी। पहली रोहित शर्मा और विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं और दूसरा मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी कैसी रहती है। शमी 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद इस फॉर्मेट में उतरेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में चुना गया था लेकिन एहतियातन उन्हें सिर्फ 2 टी20 में ही टीम का हिस्सा बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शमी ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लिए थे। 

शमी की फिटनेस पर भी नजर होगी कि वो कैसे 10 ओवर गेंदबाजी करते हैं। भारतीय टीम में कम से कम तीन ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं। इससे बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी गहराई मिलेगी। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या पेस बैट्री के रूप में काम करेंगे। वहीं, सर्जरी के बाद कुलदीप यादव का भी कमबैक होगा। वो रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का साथ निभा सकते हैं। 

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मिनट में टीम से जोड़ा गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नागपुर में उनका वनडे डेब्यू होता है या नहीं। बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होता दिख रहा। 

विकेटकीपिंग की बात करें तो ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच मुकाबला होगा। 2023 वनडे विश्व कप के लिए केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था, अब देखना होगा कि पंत को मौका मिलता है या नहीं। 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली तीन नंबर पर खेलेंगे। चार नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। वहीं, पांच नंबर पर राहुल और पंत में से कोई एक बल्लेबाजी कर सकता है। वहीं, जडेजा, सुंदर और कुलदीप की स्पिन तिकड़ी प्लेइंग-11 में नजर आ सकती। 

India’s Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह