Logo
Abhishek Sharma T20I Batting Rankings: भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की पुरुष टी20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की पारी खेलने का ईनाम मिला।

Abhishek Sharma T20I Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। अभिषेक शर्मा टी20 की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड काबिज हैं। 

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में 54 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें रिकॉर्ड 13 छक्के लगाए थे। इससे उन्हें 38 स्थानों का फायदा मिला और उनके रेटिंग पॉइंट्स 829 हो गए, यह उनकी करियर बेस्ट रेटिंग भी बन गई है। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक ठोका था, जो टी20 में सबसे तेज शतकों में से एक है। उन्होंने टी20 में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे। 

ये भी पढ़ें: भारत आक्रामक क्रिकेट खेल रहा...टीम इंडिया को किसने सिखाया ये अंदाज?

पहले स्थान पर काबिज मौजूद ट्रेविस हेड की रेटिंग 885 है। भारतीय बैटर तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर खिसक गए, उन्हें 1 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, बाबर आजम और पाथुम निशांका और मोहम्मद रिजवान को भी एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं, यशस्वी जायसवाल को 3 स्थानों का नुकसान हुआ, जिसके चलते वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। अब वह 12 नंबर पर पहुंच गए हैं।  

इधर, भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने 3 स्थानों की छलांग लगाई और अब 706 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही रवि बिश्नोई को भी 4 स्थानों का फायदा हुआ है। वह छठें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके रेटिंग पॉइंट्स 671 हैं।

5379487