Kuldeep Yadav: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एक्स पर अपशब्द कहने वाले ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। दरअसल, एक दिन पहले ही वनडे विश्व कप 2023 फाइनल की सालगिरह थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व कप जीता था। इस मैच में कुलदीप विकेट लेने में नाकाम रहे थे। इसी वजह से उन्हें एक्स पर एक यूजर ने घेरने की कोशिश की और लिखा कि उस हार के लिए सबकी आलोचना होती है लेकिन कुलदीप क्यों इससे बच रहे। हालांकि, अपने पोस्ट में इस यूजर ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था। बस, इस पर कुलदीप ने यूजर की क्लास ले ली।
कुलदीप यादव ने इस पर एक्स यूजर को जवाब दिया, 'हां, जी किस चीज की दिक्कत है आपको। इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले हैं आपको या कोई जाति दुश्मनी है।'
Sabki pelai ho rhi but
— Manas26 (@Manas263) November 19, 2024
Is bkl ko koi kyun nhi pel rha ... pic.twitter.com/rKBsXmTTYN
बता दें कि पिछले साल भारत में ही खेले गए वनडे विश्व कप में भारत का प्रदर्शन फाइनल तक शानदार रहा था। भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे। लेकिन, फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन फीका रहा और ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में फाइनल जीत खिताब पर कब्जा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के टारगेट को 4 विकेट पर ही हासिल कर लिया था।
Hanji kis cheez ki dikkat hai apko , itna pyara likhne ke liye paise mile ya koi Jati dus mani hai
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 19, 2024
'BCCI नहीं, BJP सरकार...' चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के रवैये पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुलदीप का फाइनल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 10 ओवर में में 56 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। टूर्नामेंट के दौरान उनकी निरंतरता के बावजूद, फाइनल में उनके प्रदर्शन की आलोचना हुई, कुछ लोगों ने भारत की हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया। कुलदीप ने टूर्नामेंट के 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया था और 4.45 की इकोनॉमी रेट से कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे।