Bangladesh squad for champions trophy 2025: बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बैटर लिटन दास को टीम में जगह नहीं मिली है। लिटन ने वनडे में पिछली 13 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं ठोका था। इसी फीके प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले 7 पारियों में वो 6 बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए थे।
शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी पहले से ही आशंका थी क्योंकि हाल में ही शाकिब को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण शीर्ष स्तर के क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोका गया था। हाल ही में वो अपने एक्शन के दूसरे असेसमेंट में फेल हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी टीम से शाकिब का बाहर होना संभवतः उनके वनडे करियर का अंत है। लिटन और शाकिब के अलावा, बांग्लादेश ने अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद को भी बाहर रखा है।
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो समेत मुशफिकुर रहीम, तौहीद ह्रदय और मुस्तफिजुर रहमान सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शांतो पिछले साल नवंबर में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए थे।
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम, विलियमसन की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Bangladesh squad for Champions Trophy: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदय, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नासुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा।