Logo
IND W vs IRE W: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में महारिकॉर्ड बनाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 370 रन बनाए। ये वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अपना पहला वनडे शतक ठोका।

IND W vs IRE W: भारत और आयरलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन ठोक डाले। ये वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर 358/2 था, जो 2017 में उसने आयरलैंड के खिलाफ ही बनाया था। अब भारतीय टीम ने अपने इसी रिकॉर्ड को और बेहतर किया है। 

भारतीय पारी में टॉप-4 बल्लेबाजों में 50 प्लस का स्कोर किया। इसमें से जेमिमा रोड्र्र्रिग्स इकलौती बैटर रहीं, जिन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। ये जेमिमा का वनडे करियर का पहला शतक है। उन्होंने महज 90 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वो भारत की तरफ से वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक जमाने वाली बैटर बन गईं। हरमनप्रीत कौर के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद और उससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंद में शतक ठोकने का कारनामा किया था। अब इस लिस्ट में जेमिमा का नाम भी शामिल हो गया। 

इससे पहले, जेमिमा का वनडे में बेस्ट स्कोर 86 रन था और उन्होंने अपने करियर के 7वें साल में पहला वनडे शतक जमाया। हरमनप्रीत कौर की गैरहाजिरी में जेमिमा इस मैच में 4 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरीं थीं और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। इस बीच, हरलीन देओल 11 रन से पिछली चार पारियों में अपने दूसरे शतक से चूक गईं। उन्होंने जेमिमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। 

दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरते ही रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बनीं

स्मृति-प्रतिका ने दिलाई तूफानी शुरुआत
इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना और नई ओपनर प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत की और इन दोनों ने आयरलैंड की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत ने पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 156 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मंधाना (74) आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके मारे। भारत ने अपने 50 रन महज 7.2 ओवर में ही पूरे कर लिए थे। एक समय रावल 29 और मंधाना 24 रन पर थीं। लेकिन चार ओवर की अवधि में, मंधाना ने आसानी से रावल को पछाड़ दिया और 13वें ओवर में अर्धशतक बनाने वाली दोनों में से पहली बैटर बनीं, उस समय रावल 36 रन पर थीं। इस जोड़ी ने जल्द ही पांच पारियों में 100 या उससे अधिक की अपनी तीसरी ओपनिंग साझेदारी पूरी कर ली।

IND vs IRE Women: राजकोट में भारत ने रचा इतिहास, चौके-छक्कों की रिकॉर्डतोड़ बारिश, बने इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

हरलीन-जेमिमा ने बाद में लगाई आग
रावल ने भी जॉर्जिना डेम्पसी की गेंद को डीप मिडविकेट पर उछालकर अपना तीसरा वनडे अर्धशतक मात्र 53 गेंदों पर पूरा किया। सलामी बल्लेबाजों ने 156 रन जोड़े थे, जब आयरलैंड ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर वापसी की। मंधाना ने मिडविकेट पर रिंग के किनारे डेम्पसी को कैच किया, जब वह स्क्वायर के सामने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को पुल करने का प्रयास कर रही थीं। अगले ओवर की पहली गेंद पर, 20वें ओवर में, रावल डेम्पसी की एक फुल बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। उन्होंने 67 रन बनाए।

भारत ने वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर ठोका
इसके बाद हरलीन और रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने शुरू में वक्त लिया लेकिन एक बार आंखें जम जाने के बाद आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। हरलीन ने शुरुआत में गति के लिए संघर्ष किया, 21 गेंदों पर 5 रन बनाए; रोड्रिग्स दूसरे छोर पर थोड़ी अधिक मेहनती थीं, उन्होंने क्रीज के चारों ओर घूमने और पुल और पैडल खेलकर सीमरों को रोकने का प्रयास किया। इस जोड़ी ने 75 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। जल्द ही हरलीन ने 58 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद जेमिमा ने 62 गेंद में अर्धशतक जमाया। 

हालांकि, अर्धशतक के बाद जेमिमा ने पूरी तरह से गियर बदल लिया और उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 28 गेंद में ठोक डाले और अपना पहला शतक पूरा किया। भारत ने आखिरी 10 ओवर में 102 रन कूट डाले। जेमिमा 91 गेंद में 102 और हरलीन 84 गेंद में 89 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। भारत ने 370 रन बनाने में 44 चौके और 3 छक्के उड़ाए। 

5379487