Logo
Lizelle Lee consecutive century in WBBL: लिजेल ली WBBL इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। पिछले मैच में 150 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के बाद ली ने बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 103 रन की तूफानी पारी खेली।

Lizelle Lee consecutive century in WBBL: दक्षिण अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर लिजेल ली ने वुमेंस बिग बैश लीग में बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने WBBL में लगातार दूसरा शतक ठोका। वो ऐसा करने वाली पहली बैटर बनीं हैं। होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेल रहीं लिजेल ली ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में 57 गेंद में शतक ठोका। उन्होंने 59 गेंद में कुल 103 रन बनाए। इस पारी में लिजेल ली ने 13 चौके और 4 छक्के मारे। 

लिजेल ली की इस पारी के दम पर हरिकेंस ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इस तरह हरिकेंस ने 28 रन से मैच जीता। इससे पहले, लिजेल ली ने पिछले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 150 नाबाद रन ठोके थे। ये वुमेंस बिग बैश लीग में किसी खिलाड़ी का व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर था। 

2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली दक्षिण अफ्रीका की ली को दूसरे ओवर में छक्का लगाने के बाद बल्ला बदलना पड़ा था। चौथे ओवर में 20 रन के स्कोर पर जब वो थीं, तब दो बार उनका कैच छोड़ा। इसका स्ट्राइकर्स टीम को नुकसान उठाना पड़ा। लिजेल ली ने महज 35 गेंद में छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 14वें ओवर में चौके से लगातार दूसरा शतक ठोका। 

ली अगले ओवर में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गईं, जब गेंदबाज जेम्मा बार्स्बी के हाथ से गेंद टकराकर स्टंप्स में जा लगी। पिछले दो मैचों में ली ने 134 गेंदों पर 25 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 253 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे ज़्यादा WBBL शतक लगाने वाली एलिसा हीली की बराबरी भी की।

ली को निकोला कैरी का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 46 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए और कप्तान एलिस विलानी ने डेथ ओवर में 14 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने स्ट्राइकर्स को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन आठवें ओवर में लॉरेन स्मिथ के हाथों मंधाना के आउट होने के बाद उनकी टीम की संभावनाएं कम हो गईं। 

युवा लेग स्पिनर एमी स्मिथ ने बीच के ओवरों में स्ट्राइकर्स पर लगाम लगाई और चार ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट ने 40 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन यह काफी नहीं था।

5379487