lsg vs pbks preview: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी जबकि लखनऊ ने अबतक दो मैच खेले हैं और इसमें से एक में जीता और एक गंवाया है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीती हैं। ऐसे में दोनों की ही नजर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी।
LSG के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बार-बार गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है, और इकाना क्रिकेट स्टेडियम उनकी इस मांग को पूरा करता दिख रहा है। यह ग्राउंड गेंदबाजों को मदद करता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।
पुरानी टीम के खिलाफ नए सितारे
मार्कस स्टोइनिस, जो पिछले तीन सालों तक LSG के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, अब PBKS के लिए खेल रहे। पंजाब ने उन्हें नीलामी में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके अलावा तेज गेंदबाज यश ठाकुर भी PBKS में शामिल हुए हैं, लेकिन उनके इस मैच में खेलने की संभावना कम है।
lsg vs pbks preview: पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत पर नजर, क्या लखनऊ करेगा पलटवार?
टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, आवेश खान।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस,शशांक सिंह, सूर्यान्श शेडगे, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल / हरप्रीत बरार।
पंत और ग्लेन मैक्सवेल पर रहेगी नजर
ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल हुआ, लेकिन उनके LSG करियर की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। पहले मैच में वह शून्य पर आउट हुए, जबकि दूसरे मुकाबले में 15 रन ही बना सके। लखनऊ की धीमी पिच उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल ने PBKS के लिए अपनी नई पारी की शुरुआत गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) से की थी। हालांकि, उनके पास रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, और वह इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।
कैसी होगी लखनऊ की पिच?
यह मुकाबला रेड-सॉयल पिच पर खेला जाएगा, जहां घास रहने के कारण तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। इस मैदान पर 2023 के बाद से औसत स्कोर 169 रन रहा है, जिससे साफ है कि यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला नहीं होगा।
दोनों टीमों के आने वाले मुकाबले
LSG का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, फिर वे कोलकाता में KKR से भिड़ेंगे। PBKS अपने अगले दो मैच घर पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाहर खेलेंगे।