WPL 2025, MI Vs GG Live Score: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने 9 रन से शानदार जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स की कप्तान एशलेघ गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

मुंबई ने बनाए थे 179 रन
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर अपने बल्ले से जादू दिखाया और WPL में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत MI ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई।

9 रन दूर रह गई गुजरात जायंट्स
179 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत से 9 रन दूर रह गई और 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई। गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजों की बात करें तो गुजरात जायंट्स की तरफ से तनुजा कंवर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और एशलेघ गार्डनर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डोटिन, काशवी गौतम, सिमरन शेख, फोबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।