Logo
mi vs rcb Preview: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की सोमवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर होगी। बुमराह की इस मैच में वापसी हो सकती है।

MI vs RCB Preview: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। मुंबई के लिए ये सीजन अबतक अच्छा नहीं रहा है। टीम 4 में से तीन मैच गंवा चुके हैं और पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में हैं। वहीं, आरसीबी ने अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं। ऐसे में आरसीबी इसी सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से इस मैच में उतरेगी। 

IPL का इतिहास उठा कर देखें तो मुंबई इंडियंस (MI) अक्सर मई आते-आते फॉर्म में आती है। लेकिन 2025 में भी कहानी कुछ अलग नहीं है। टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में हार झेली है। ऐसे में पांच बार की चैंपियन टीम अब प्लेऑफ की रेस से दूर होती दिख रही है। पॉइंट्स टेबल पर बने रहने के लिए आमतौर पर 14 में से 16 अंक चाहिए होते हैं। MI के पास अब ज़्यादा मौके नहीं बचे हैं। हालांकि, टीम के लिए राहत की खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं।

बुमराह की वापसी से गेंदबाजी मजबूत होगी
बुमराह की वापसी गेंदबाज़ी को तो मज़बूती दे सकती है लेकिन MI की सबसे बड़ी परेशानी है उसकी बल्लेबाज़ी। रोहित शर्मा का फॉर्म फीका रहा है, और टीम अभी तक स्थिर बैटिंग ऑर्डर तय नहीं कर पाई है। नमन धीर को पहले दो मैचों में नंबर 7 पर उतारा गया, लेकिन पिछले मैच में जब उन्हें नंबर 3 पर मौका मिला, तो उन्होंने 24 गेंदों में 46 रन की तेज़ पारी खेली। अब रोहित के लौटने से फिर बदलाव की आशंका है—विल जैक्स नंबर 3 पर आ सकते हैं और धीर नीचे खिसक सकते हैं।

MI के सामने अब चुनौती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जो इस सीज़न में अच्छी लय में दिख रही है। हालांकि पिछले मैच में GT से हार मिली थी, लेकिन इससे पहले RCB ने अपने दोनों अवे मैच जीते हैं- यहां तक कि चेन्नई में भी जीत दर्ज की, जो उन्होंने 2008 के बाद पहली बार किया।

वानखेड़े स्टेडियम में MI ने RCB को 2015 से हर बार हराया है लेकिन इस बार RCB के पास मौके हैं। विराट कोहली अभ्यास में नहीं दिखे, लेकिन टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

पिच और कंडीशंस कैसी होंगी
मुंबई में मौसम गर्म रहा है और नमी का स्तर बहुत ज़्यादा है। सोमवार शाम को तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। मैदान छोटा होने के बावजूद, 2024 के बाद से वानखेड़े में केवल चार बार आईपीएल में 200 से ज़्यादा का स्कोर बना है, जिनमें से दो एक ही मैच में बने हैं। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने यहां पिछले 8 मैच में से चार जीते हैं, लेकिन कप्तानों ने ओस के खतरे को ध्यान में रखते हुए पीछा करना पसंद किया है। 2024 के बाद से यहां हर आईपीएल मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाज़ी की है।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा, 2 रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), 3 विल जैक्स, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 तिलक वर्मा, 6 हार्दिक पंड्या (कप्तान), 7 नमन धीर, 8 मिचेल सेंटनर, 9 दीपक चाहर, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पडिक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 क्रुणाल पंड्या, 8 टिम डेविड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेज़लवुड, 11 यश दयाल।

5379487