Logo
Australia vs England 2nd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लीड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भी हरा दिया और पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14वां वनडे जीता।

Australia vs England 2nd ODI Highlights: वनडे की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लीड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भी हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिय़ा ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। य़े ऑस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 14वीं जीत है। ये वनडे इतिहास में दूसरी सबसे लंबी जीत का सिलसिला है।

इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 21 वनडे जीते थे। आईसीसी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के नाम 2018 से 2021 के बीच लगातार 26 वनडे जीतने का रिकॉर्ड है। 

ऑस्ट्रेलिया की ये जीत का सिलसिला वनडे विश्व कप 2023 से जारी है। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका से मैच गंवाने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की थी और अपना छठा विश्व कप जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज को घर में 3 वनडे की सीरीज में सफाया किया था और अब इंग्लैंड को पहले दो वनडे में हराकर लगातार 14 वनडे से ऑस्ट्रेलिया अजेय है। 

दूसरे वनडे में एक समय पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89 रन पर 3 विकेट था। लेकिन, कप्तान मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक ठोके। कैरी की दमदार पारी और आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 49 रन की साझेदारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और 65 रन पर ही पांच विकेट गिरा दिए थे। 
हालांकि, जैमी स्मिथ, जैकब बेथेल ने जरूर निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन, फिर भी इंग्लिश टीम 202 रन पर ढेर हो गई। 

मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड और एरॉन हार्डी को भी 2-2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 24 सितंबर को चेस्टर ली स्ट्रीट में होगा। अब ऑस्ट्रेलिया की नजर वनडे में नंबर-1 बनने पर है। 

5379487