Logo
Mohammad Rizwan: ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद हैं। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम टी-20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करेंगे।

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान ने 22 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को घर में जाकर वनडे सीरीज में शिकस्त दी। 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार गया। मोहम्मद रिजावान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, अब मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि उनकी टीम टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर देगी।  

14 नवंबर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मैच 14 नवंबर को ब्रिसबेन में दूसरा 16 नवंबर को सिडनी में और तीसरा मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। 

वनडे सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अनुकुल विकेटों का बखूबी फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। हारिस रउफ ने 3 मैचों में 10 विकेट चटकाए। सीरीज में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने भी अच्छा परफॉर्म किया। सैय अयूब और अब्दुल्ला शफीक के बल्लों से रन निकले। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी मैच जिताऊ पारियां खेलीं। 

इससे पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम ने लंबे समय के बाद अपने घर में इंग्लैंड की 2-1 से सीरीज में हराया था। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमाया था। टीम को वह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा और स्पिनर्स ने ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की।      

5379487