Logo
Mohammed Shami Sanjay Manjrekar Controversy: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, ये बात शमी को पसंद नहीं आई और उन्होंने मांजरेकर को जमकर कोसा।

Mohammed Shami Sanjay Manjrekar Controversy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर की क्लास लगा दी। दरअसल, मांजरेकर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शमी की कीमत को लेकर कॉमेंट किया था। इसपर ये भारतीय पेसर भड़क गया और इंस्टाग्राम पर मांजरेकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शमी ने मांजरेकर के लिए लिखा कि वो अपना ज्ञान भविष्य के लिए बचाकर रखें। 

मांजरेकर ने पहले भविष्यवाणी की थी कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान मोहम्मद शमी की कीमत में गिरावट आ सकती क्योंकि उनकी फिटनेस संबंधी समस्याएं हाल ही में सामने आई हैं। हालांकि, शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए इस पूर्व क्रिकेटर पर निशाना साधा है। 

मांजरेकर पर भड़के शमी
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर नीलामी से जुड़े वीडियो में कहा कि टीमें मोहम्मद शमी में रुचि दिखा सकती हैं, उनकी चोट का इतिहास चिंता का कारण है। मांजरेकर के मुताबिक, शमी की हालिया चोट से उबरने में लगने वाला समय इस बात को दिखाता है कि इस सीज़न के दौरान उनके खराब होने का जोखिम है। उन्होंने कहा था, 'इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है।'

यह भी पढ़ें: 'हमारी प्लेइंग-11 तय लेकिन...' पर्थ टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने खेला माइंड गेम, बोले- हम तो जीरो...

शमी ने लगाई मांजरेकर की क्लास
मांजरेकर के इस बयान पर मोहम्मद शमी भड़क गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बाबा की जय हो, थोड़ा सा ज्ञान आपने फ्यूचर के लिए बचा लो काम आएगा संजय़ जी? किसी को फ्यूचर जानना है तो सर से मिले।' 

sanjay manjrekar
संजय मांजरेकर पर मोहम्मद शमी ने निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus test: पर्थ में 'त्रिदेव' का दिखेगा एक्शन! एक ने डेब्यू पर ठोकी फिफ्टी; एक ने ऑस्ट्रेलिया में आते ही काटा गदर

शमी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स जैसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2013 से अब तक 110 मैचों में 127 विकेट लिए हैं। शमी ने 2022 में गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और आईपीएल 2023 में 17 मैच में 28 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। हालांकि, उनके योगदान के बावजूद, गुजरात टाइटन्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं करने का फैसला किया।

5379487