पल्लेकेले: भारतीय युवा बल्लेबाज याशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। यह किसी भी बल्लेबाज़ के लिए इस साल का पहला ऐसा कारनामा है।
बारिश से प्रभावित मैच में भारत को 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला था। इस दौरान जायसवाल ने महज़ 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से तूफानी 30 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही।
जायसवाल ने 13 मैचों में लगाए 2 शतक
इस साल अब तक जायसवाल ने 13 मैचों में 1023 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 63.93 और स्ट्राइक रेट 94.54 का रहा है। खास बात ये है कि उन्होंने ये सारे रन टेस्ट और टी20 मैचों में बनाए हैं। उनका वनडे डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है।
श्रीलंकाई बैटर है दूसरे नंबर पर
2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में दूसरे नंबर पर उनका मुकाबला कुसल मेंडिस (26 मैचों में 888 रन, छह अर्धशतक) से हैं। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़ादरान (25 मैचों में 844 रन, एक शतक और आठ अर्धशतक) तीसरे नंबर पर हैं।
भारत के ही वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 833 रन बनाए हैं। श्रीलंका के पाथुम निसांका 17 ही मैचों में 791 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।
जायसवाल ने टेस्ट 2 डबल सेंचुरी लगाई
इस साल छह टेस्ट मैचों में जायसवाल ने 11 पारियों में 740 रन बनाए हैं जिसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214* है। वहीं सात टी20 मैचों में उन्होंने 47.16 के औसत और 175.77 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77* है।
भारत ने जीता दूसरा टी-20
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 161/9 पर रोक दिया। कुसाल परेरा (53) और पथुम निसांका (32) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन रवि बिश्नोई (3/26) ने शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में भारत ने बारिश के बाद मिली आठ ओवरों में 78 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। जायसवाल (30), सूर्यकुमार यादव (26) और हार्दिक पंड्या (22*) ने टीम को नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी। भारत ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है और रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।