टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से वनडे क्रिकेट भी बहुत तेज हो गया है। फॉर्मेट में रन बनना तेज हो गए और विकेट गिरने की रफ्तार भी बढ़ गई है। साल 2000 के बाद से वनडे में विकेट और भी तेज से गिरने लगे हैं।
स्टोरी में जानते हैं साल 2000 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी...
1. ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली 21वीं सदी के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे खेले और 380 विकेट लिए। इनमें 14 बार 4-विकेट और 9 बार 5-विकेट हॉल शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 4.76 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।
2. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 21वीं सदी के भी टॉप विकेट में शामिल हैं। उन्होंने भी ब्रेट ली के बराबर 221 मैच खेले, लेकिन इनमें उन्होंने 357 विकेट निकाले। उन्होंने महज 3.78 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। इनमें 11 बार 4-विकेट और 8 बार 5-विकेट हॉल शामिल रहे।
3. शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी 21वीं सदी के तीसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 305 वनडे में 339 विकेट लिए। इनमें 4 बार 4-विकेट और 9 बॉल पर 5-विकेट हॉल का कारनामा शामिल है। उन्होंने इस दौरान 2000 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी भी की।
3⃣0⃣9⃣ intl. matches
— BCCI (@BCCI) October 8, 2024
6⃣1⃣0⃣ intl. wickets 👌
2⃣0⃣1⃣1⃣ World Cup-winner 🏆
Birthday wishes to former #TeamIndia speedster Zaheer Khan 🎂 👏@ImZaheer pic.twitter.com/TVz92jwOVl
भारत से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए?
टॉप-3 गेंदबाजों ने 21वीं सदी में 300 प्लस विकेट लिए, लेकिन इस दौरान कोई भी भारतीय 300 विकेट नहीं ले सका। इस दौरान भारत से लेफ्ट आर्म पेसर जहीर खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उनके नाम 200 वनडे में 282 विकेट शामिल रहे।