Logo

nz vs pak odi highlights: टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तान ने 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से हराया। 345 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा सलमान आगा ने 58 रन की पारी खेली। 

345 रन के लक्ष्य का पीछा करते वक्त एक समय पाकिस्तान का स्कोर 38.3 ओवर में 249/3 था। लेकिन, इसी ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। बाबर ने 78 रन बनाए। उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 22 रन के भीतर आखिरी 7 विकेट गिर गए। इसमें से 6 बैटर सिर्फ तीन रन जोड़ पाए। ये भी एक रिकॉर्ड है। ये किसी भी वनडे में निचले क्रम के 6 बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। जिम्बाब्वे के आखिरी 6 बल्लेबाज 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एक भी रन नहीं जोड़ पाए थे। 

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (78) के अलावा सलमान आगा ने भी अर्धशतक जमाया। सलमान ने 48 गेंद में 58 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और 2 छक्के मारे। अब्दुल्ला शफीक ने 36, उस्मान खान ने 39 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी 6 बल्लेबाजों तैयब ताहिर ने 1, इरफान खान ने 0, नसीम शाह ने 0, हारिस रऊफ ने 1, अकीफ जावेद ने 1 और मोहम्मद अली ने 0* रन जोड़े। 

न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन स्मिथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिए। जैकब डफी को 2 विकेट मिले। इससे पहले, न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने 111 गेंद में 132 रन की पारी खेली थी। वहीं, डेब्यूटेंट मुहम्मद अब्बास ने महज 24 गेंद में अर्धशतक जमाया। ये डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक है।