mohammad rizwan on his English: पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सोशल मीडिया पर उनकी इंग्लिश को लेकर मजाक उड़ने पर करारा जवाब दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिज़वान ने ईमानदारी से माना कि उन्हें अपनी अधूरी पढ़ाई का अफसोस है, लेकिन उन्हें इस बात पर शर्म नहीं कि वो इंग्लिश नहीं बोल पाते।
रिज़वान ने कहा,'मुझे अफसोस है कि मैंने पढ़ाई पूरी नहीं की, इसलिए मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है। लेकिन मैं इस बात से शर्मिंदा नहीं हूं कि मैं पाकिस्तान का कप्तान हूं और इंग्लिश नहीं बोलता। मुझसे क्रिकेट मांगा गया है, इंग्लिश नहीं। अगर पाकिस्तान को इंग्लिश चाहिए होती तो मैं प्रोफेसर बन जाता।'
Mohammad Rizwan said "I don't care about trollers. I am not educated; I don't know how to speak English. I am here to play cricket; I am not here to teach English. My nation demands cricket from me Alhamdullilah. I don't have time to learn English" 🇵🇰😭😭pic.twitter.com/Pdy1cs6053
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 11, 2025
रिज़वान की यह प्रतिक्रिया उन ट्रोल्स के लिए थी जो सोशल मीडिया पर उनकी भाषा को लेकर मज़ाक उड़ाते हैं, खासकर मैचों के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू में। बात केवल इंग्लिश की नहीं है, प्रदर्शन भी चिंता का विषय है। पाकिस्तान की टीम हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रही है। घरेलू मैदान पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। न्यूज़ीलैंड और भारत से लगातार हार ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं।
इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी हालात नहीं सुधरे। पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। टी20 में 4-1 से हार के बाद वनडे में भी पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी, जबकि उस सीरीज़ में रिज़वान और बाबर आज़म की वापसी हुई थी।
रिज़वान ने आलोचना को स्वीकार करते हुए कहा,'फैंस का गुस्सा जायज़ है। वो हमसे प्यार करते हैं, इसलिए नाराज़ होते हैं। लेकिन सिर्फ आलोचना मत कीजिए, सुधार के रास्ते भी दिखाइए। हाल ही में वसीम अकरम ने हमें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ सलाह दी, मैं और बात करना चाहता था पर समय नहीं मिल पाया।' उन्होंने PSL की भी तारीफ की और कहा, 'PSL ने पाकिस्तान को बहुत कुछ दिया है, अब इस लीग का आनंद लेने का वक्त है।'