PAK vs SA, Tri Series: पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में बुधवार को पाकिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से थी। इस मैच में पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था। इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों पर जुर्माना लगाया है और इनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है। 

शाहीन अफरीदी पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी खिलाड़ी या अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में हुई, जब बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके रन लेने की कोशिश कर रहे थे और शाहीन उनके रास्ते में आ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई और मामला गरमा गया।

अफरीदी पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना
इससे ठीक एक गेंद पहले, ब्रीत्जके ने डिफेंसिव शॉट खेलकर बल्ले से इशारा किया, जिस पर शाहीन ने प्रतिक्रिया दी और पिच पर आगे बढ़कर कुछ कहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई, जिसके बाद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा था। 

सऊद शकील और कामरान गुलाम को आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी बल्लेबाज के लिए ऐसे शब्दों, इशारों या हावभाव के उपयोग से संबंधित है, जिससे आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के रनआउट के बाद बहुत करीब जाकर जश्न मनाया, जिसे अनुचित आचरण माना गया। इसके चलते, दोनों खिलाड़ियों पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ पहले कोई डिमेरिट पॉइंट नहीं था। हालांकि इस विवाद के बावजूद पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के 352/5 के विशाल लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। 

यह पहली बार था जब पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में 350+ रन का सफलतापूर्वक पीछा किया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है, जहां शुक्रवार को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम इस शानदार लय को बरकरार रख पाती है या नहीं, क्योंकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा टूर्नामेंट भी खेला जाना है।