IND vs ENG: भारत के वनडे विकेटकीपर को लेकर चल रही बहस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी राय रखते हुए केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद बताया। गंभीर ने कहा कि फिलहाल टीम में दो विकेटकीपर मौजूद हैं लेकिन दोनों को एक साथ खिलाना मुमकिन नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल ने तीसरे मैच में अहमदाबाद में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 40 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए और इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
गंभीर का बयान
गंभीर ने मैच के बाद कहा, 'इस समय केएल राहुल हमारे नंबर 1 विकेटकीपर हैं, और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो दोनों को खिलाना मुश्किल होता है। जब भी ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, उन्हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए। फिलहाल केएल राहुल ही हमारी पहली पसंद हैं।'
दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत टीम से बाहर थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। राहुल ने उस साल 24 पारियों में 1060 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में नाबाद 98 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 पारियों में 452 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने पिछली बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें वह केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उस सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत कब तक टीम में वापसी कर पाते हैं।