Pakistan vs England 1st Test 1st Day Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और लंच के बाद बतौर कप्तान पहला टेस्ट शतक पूरा किया। शान ने 102 गेंद में अपना पांचवां शतक जमाया। उन्होंने 2020 के बाद टेस्ट में सेंचुरी जमाई है। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के मारे। ये उनके करियर का सबसे तेज शतक है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक ने भी शतक जमाया। उन्होंने 102 रनों की पारी खेली।   

इससे पहले पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पाकिस्तान को पहला झटका 8 रन के स्कोर पर लगा था। गस एटकिंसन ने सैम अयूब को 4 रन पर आउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मसूद और शफीक ने पहले तो संभलकर बल्लेबाजी की। लेकिन, बाद में खुलकर शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। मसूद ने 6 चौकों की मदद से 43 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। ये उनकी टेस्ट में 15वीं फिफ्टी है। उनके बाद लंच से कुछ समय पहले शफीक ने भी अपने पचास रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 78 गेंद ली। उन्होंने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हो गए। इधर, इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने 2, जैक लीच और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, टॉस के बाद शान मसूद ने कहा था, हमने अच्छा क्रिकेट विकेट मांगा। दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। हम पिछली सीरीज में जीत की स्थिति में थे और वहां से जीत नहीं पाए, इससे टीम को कुछ ठेस पहुंची है। हम जीत की राह पर वापस आना चाहते हैं और उम्मीद है कि हमारी टीम ऐसा कर सकेगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद। 

इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।