Pat Cummins Became father: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी बेकी ने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडिथ (Edi) रखा गया है। यह कपल दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इससे पहले, 2021 में उनके बेटे एल्बी का जन्म हुआ था।

बेकी कमिंस ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, 'वह आ गई है! हमारी खूबसूरत बेटी एडि... हम इस वक्त जो खुशी और प्यार महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।'

चोट और पारिवारिक कारणों से बाहर हुए कमिंस
नन्हीं बेटी के आगमन और टखने की चोट के कारण पैट कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहना पड़ा था। इसी वजह से उन्हें फरवरी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि कमिंस अब तक ट्रेनिंग पर नहीं लौटे हैं और उनकी गेंदबाजी की वापसी फिलहाल संभव नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा, 'पैट कमिंस ने अब तक कोई बॉलिंग शुरू नहीं की है, इसलिए उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। हमें एक नया कप्तान नियुक्त करना होगा।'

स्टीव स्मिथ या हेड बन सकते हैं कप्तान
मैकडोनाल्ड के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के नाम पर विचार कर रहा। उन्होंने कहा, 'हमने इस टूर्नामेंट के लिए कप्तानी को लेकर स्मिथ और हेड दोनों से चर्चा की है। कमिंस फिलहाल घर पर हैं, इसलिए हमें जल्द ही यह फैसला लेना होगा।'

स्क्वाड में कमिंस का नाम, लेकिन बदलाव की गुंजाइश
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को टीम में शामिल किया था, लेकिन टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक 12 फरवरी तक अंतिम स्क्वाड में बदलाव किया जा सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से कराची में शुरू होगी, जहां दुनिया की टॉप 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।