Pakistan super league 2025 schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि, यह घोषणा ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। इस बार PSL और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आमने-सामने होंगे, क्योंकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा, जबकि IPL 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा।

डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड 11 अप्रैल को 2 बार की चैंपियन लाहौर कलंदर्स के खिलाफ रावलपिंडी में टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। इस बार कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जो चार शहरों—रावलपिंडी, लाहौर, कराची और मुल्तान में आयोजित होंगे। रावलपिंडी में 11 मैच होंगे जबकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सबसे ज्यादा 13 मुकाबले खेले जाएंगे। कराची और मुल्तान को 5-5 मैचों की मेजबानी मिली।

इस बार PSL 2025 में केवल तीन डबल हेडर (एक ही दिन दो मैच) होंगे जबकि बाकी दिनों में केवल एक ही मुकाबला खेला जाएगा। PSL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नसीर ने इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 8 अप्रैल को पेशावर में एक exhibition मैच भी होगा, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

PCB के CEO ने क्या कहा?
सलमान नसीर ने बयान में कहा, 'हमें एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग के ऐतिहासिक 10वें संस्करण का शेड्यूल जारी करते हुए खुशी हो रही। पिछले एक दशक में PSL एक वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बन चुका है, जिसने पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटिंग टैलेंट को दुनिया के सामने पेश किया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस साल PSL में फैंस को सिर्फ बड़े इंटरनेशनल सितारे ही नहीं देखने को मिलेंगे, बल्कि चार बड़े शहरों—कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में 34 रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। साथ ही PSL का विस्तार करने के लिए, हमने 8 अप्रैल को पेशावर में exhibition मैच आयोजित करने का फैसला किया है, जिससे वहां के क्रिकेट प्रशंसकों को भी बड़े सितारों को देखने का मौका मिलेगा।'

रोमांचक सीजन की तैयारी
PSL 2025 का यह सीजन न केवल पाकिस्तान बल्कि वैश्विक क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खास होगा, क्योंकि इस बार पाकिस्तान और भारत की प्रमुख टी20 लीग के मुकाबले लगभग एक ही समय पर होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का रुझान किस ओर ज्यादा रहेगा।

पीएसएल 2025 का शेड्यूल (Pakistan super league schedule)

11 अप्रैल – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

12 अप्रैल – पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम; कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

13 अप्रैल – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

14 अप्रैल – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

15 अप्रैल – कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

16 अप्रैल – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

18 अप्रैल – कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

19 अप्रैल – पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

20 अप्रैल – कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

21 अप्रैल – कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

22 अप्रैल – मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

23 अप्रैल – मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

24 अप्रैल – लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

25 अप्रैल – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

26 अप्रैल – लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

27 अप्रैल – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

29 अप्रैल – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

30 अप्रैल – लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

1 मई – मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम; लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

2 मई - पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

3 मई – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

4 मई – लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

5 मई – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

7 मई – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

8 मई – पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

9 मई – पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

10 मई – मुल्तान सुल्तान्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान; इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी

13 मई – क्वालीफायर 1, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

14 मई – एलिमिनेटर 1, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

16 मई – एलिमिनेटर 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

18 मई – फाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर