Logo
Afghanistan Vs Australia Live Score Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टक्कर हो रही। अफगानिस्तान के 7 विकेट गिर चुके हैं।

Afghanistan Vs Australia Live Score Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अफगानिस्तान से हो रही। ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। फिलहाल, अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 200 रन है। आखिरी आउट होने वाले बैटर गुलबदीन नैब रहे। उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया।पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका विकेट स्पेंसर जॉनसन को मिला। इसके बाद सदिकुल्लाह अटल ने 85 रन की पारी खेली। इब्राहिम जादरान जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी, वो 22 रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर हैं। लेकिन, बारिश खेल बिगाड़ सकती है। लाहौर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता तो फिर ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा मिल जाएगा और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ में दक्षिण अफ़्रीका के साथ बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद ग्रुप-बी से बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में तीन अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के पास 2 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के बीच पिछली टक्कर 2023 वनडे विश्व कप के दौरान हुई थी, तब ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। 

Afghanistan playing xi: 1 इब्राहिम ज़द्रन, 2 रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), 3 सेदिकुल्लाह अटल, 4 रहमत शाह, 5 हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), 6 अज़मतुल्लाह उमरज़ई, 7 मोहम्मद नबी, 8 गुलबदीन नैब, 9 राशिद खान, 10 नूर अहमद, 11 फ़ज़लहक फ़ारूकी।

Australia Playing xi:  1 ट्रैविस हेड, 2 मैट शॉर्ट, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 6 एलेक्स कैरी, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वार्शिस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन।

5379487