Himanshu Sangwan: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान इन दिनों चर्चा में हैं। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हिमांशु सांगवान की तारीफ की है। अश्विन ने कहा- हिमांशु कोई साधारण रणजी ट्रॉफी गेंदबाज नहीं है।  

आर अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर कहा- हिमांशु सांगवान ने शानदार गेंदबाजी की। वह कोई साधारण रणजी ट्रॉफी गेंदबाज नहीं हैं। वह एक परखा हुआ खिलाड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा- यह एक गोल्ड-डस्ट परफॉर्मर है। गेंद इतनी शानदार थी कि इसमें बैट और पैड के बीच एक गैप था, यह एक क्लास डिलीवरी थी। इस गेंद को विकेट मिलना चाहिए था।

सांगवान ने कोहली को आउट करने के बाद इसका जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर अपने प्रदर्शन की चर्चा की। उन्होंने कहा- यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है, इसमें कोई शक नहीं है। विराट कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।

हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली से ड्रेसिंग रूम में जाकर मुलाकात की। उन्हें कोहली से गेंद पर ऑटोग्राफ भी लिया। 

29 साल के हिमांशु सांगवान रेलवे में टिकट कलेक्टर रह चुके। उन्होंने 2019 में रणजी ट्रॉफी में रेलवे के लिए डेब्यू किया था। सांगवान ने यह भी उम्मीद जताई कि कोहली का विकेट उनके लिए जीवन बदलने वाला साबित हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Live Score: मुंबई में टीम इंडिया के हौसले बुलंद, इंग्लैंड के लिए लाज बचाना मुश्किल  

आर अश्विन ने विराट कोहली के बैटिंग और उनके विकेट के बारे में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा- 'मैंने विराट को बैटिंग करते देखा, उनका बैट थोड़ा तेज आ रहा था। कभी-कभी आपको स्पीड के हिसाब से एडजस्ट करना पड़ता है। जब आप 140-145 किमी प्रति घंटे की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का सामना करते हैं, तो आपको उनकी गति के साथ ढलने की जरूरत होती है।

अश्विन ने विराट कोहली के फैन्स के बारे में भी बात की और कहा- विराट कोहली को जो फैन फॉलोइंग और प्यार मिलता है, वह काबिले तारीफ है। मुझे खुशी है कि विराट के पास इतने शानदार फैन्स हैं।

अश्विन ने एक फैन को भी आड़े हाथों लिया, जिसने कहा था कि रणजी ट्रॉफी इस बार 'ब्लेस्ड' है क्योंकि विराट कोहली 12 साल बाद इसमें खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने एक ट्वीट देखा जिसमें कहा गया था, 'रणजी ट्रॉफी को तो आशीर्वाद मिला है', मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इस खेल का इतिहास समझिए। रणजी ट्रॉफी वर्षों से चल रही है और यह हमेशा एक प्रमुख टूर्नामेंट रहा है।"

उन्होंने आगे कहा- सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर ने भी रणजी ट्रॉफी में खेला है। खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा फायदेमंद रहा है। क्रिकेट के लिए खिलाड़ी नहीं, बल्कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है।