Logo
IND vs ENG 5th T20I Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा। टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है।

IND vs ENG 5th T20I Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक ठोक दिया। जिसमें 10 छक्के और 6 चौके लगाए। इससे पहले उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। भारत ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। 

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया। अर्शदीप सिंह को रेस्ट देकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खिलाया गया है।

संजू सैमसन ने बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने जोफ्रा ऑर्चर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। हालांकि तेजी से रन बनाने की कोशिश में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन के बाद वानखेड़े के मैदान पर अभिषेक शर्मा का तूफान आया। अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। अभिषेक शर्मा ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। भारत ने महज 5 ओवर में 80 रन बना दिए। 

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- हम आज पहले बल्लेबाजी करना ही चाहते थे। हम ड्यू की उम्मीद नहीं कर रहे। अर्शदीप सिंह के स्थान मोहम्मद शमी को खिलाया गया।   

भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था। इसके बाद 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे हो गई। भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है और उसकी कोशिश रहेगी कि मुंबई का मैच भी जीता जाए। 

ये भी पढ़ें: ... वो कोई साधारण गेंदबाज नहीं, विराट कोहली को बोल्ड करने वाले बॉलर पर क्या बोले अश्विन

वानखेड़े की पिच कंडीशंस
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओस एक फैक्टर रहने वाला है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से सिर्फ 3 टी20 जीते, लेकिन आईपीएल 2024 में टीमें 7 में से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करके जीतीं। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 14 मैचों में 8 बार जीत हासिल की। वानखेड़े का औसत स्कोर 145 है। 

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।  

5379487