Ranji Trophy: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेलने उतरे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट चटकाए।  

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके चलते दिल्ली की टीम 49.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। बाद में जडेजा ने बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने 38 रन की पारी खेली सौराष्ट्र को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन स्टंप्स तक सौराष्ट्र ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 2023 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला।

इधर, भारत के अन्य स्टार क्रिकेटरों की रणजी ट्रॉफी में निराशाजनक वापसी हुई। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुबमन गिल अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। 

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सर जडेजा चमके, रोहित से लेकर पंत तक सब फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल करने के लिए मुंबई की टीम जॉइन की। उन्होंने 10 साल पहले रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बीकेसी मैदान पर उनका प्रदर्शन मुंबई की पहली पारी में असफल साबित हुआ।

रोहित (3) ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर के खिलाफ अपना सिग्नेचर पुल शॉट का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनार लेकर ऊपर उठ गई और फील्डर के हाथों में कैच थम गया। वहीं, भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (4) भी जल्दी आउट हो गए। चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए चुने गए श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, राजकोट में ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पाए। 

इधर, बेंगलुरू में पंजाब की टीम 55 रन पर ढेर हो गई। कप्तान शुबमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी और वासुकी कौशिक ने 7 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी।