R. Ashwin: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन भारत के तारणहार बन गए। जब भारत के मान्यता प्राप्त बल्लेबाज रन बनाने में असफल हो गए तो अश्विन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने एक छोर पर तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपने पहले 50 रन तो टी20 फॉर्मेट के अंदाज में ठोक डाले।
बांग्लादेश के स्टार स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन के खिलाफ लगाया गया उनका छक्का तो काफी चर्चा बटोर गया। उनके सिक्स को देख फैंस आश्चर्य में पड़ गए। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक ठोका।
Ravichandran Ashwin Hits A Six With So Lovely Slog Sweep.😍
— Addy Boss 🇮🇳 (@addy__boss) September 19, 2024
And See The Reaction Of Fans.😱#RavindraJadeja #RavichandranAshwin #Ashwin #RAshwin #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #GautamGambhir #ShubmanGill #YashasviJaisawal #IndVsBan #NiaSharma #MalavikaMohanan #AishwaryaRai… pic.twitter.com/eZQCrTIfn8
अश्विन का आक्रमण
अश्विन ने अपनी पारी का आगाज किया तो पहली 7 गेंदों पर 3 चौके लगा दिए। शाकिब अल हसन ओवर लेकर आए तो पहले ही ओवर में उन्हें स्लॉग स्वीप छक्का लगाया। वहीं, अश्विन के सिक्स को देख फैंस हैरान रह गए कि कितनी आसानी से उन्होंने छक्का लगा दिया। अश्विन ने महज 108 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए।
जाडेजा-अश्विन के बीच रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
रवि अश्विन और रवींद्र जाडेजा के बीच रिकॉर्डतोड़ 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों के बीच भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई, जिसमें अश्विन के 102 रन और जाडेजा के 86 रन शामिल है।