Logo
Yashasvi Jaiswal Perth Test: ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक इतिहास रच दिया। इस टूर से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ऱवि शास्त्री ने भविष्यवाणी की थी यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में हीरो बनकर उभरेंगे और यशस्वी ने पर्थ में ये कर दिखाया।

Yashasvi Jaiswal Perth Test: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले ही टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाकर धमाल मचा दिया। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यशस्वी को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का किंग बताया था और पर्थ में यशस्वी ने मैराथन पारी खेल इस तमगे को सही साबित किया। इतना ही नहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी यशस्वी को लेकर भविष्यवाणी की थी कि य़शस्वी ऑस्ट्रेलिया में जमकर बल्लेबाजी करेंगे और रन बनाएंगे। यशस्वी ने इस भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया। 

22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल शनिवार को पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक 90 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और तीसरे दिन रविवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक ठोकने में ज्यादा समय नहीं लिया। तीसरे दिन के 5वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपर कट खेला और अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। यशस्वी के इस शतक पर पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम जश्न में डूब गया। टीम के हेड कौच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खड़े होकर यशस्वी के लिए ताली बजाई। 

यह भी पढ़ेंIND vs AUS, Day 3 LIVE Update: पर्थ में जायसवाल ने जड़ा शतक, राहुल 77 पर आउट; ओपनिंग साझेदारी में बनाया नया रिकॉर्ड

जायसवाल-राहुल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल और उनके साथी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया में किसी सलामी जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछला रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के नाम था, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 191 रन जोड़े थे। 

जायसवाल ने गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड
अपने शतक के साथ, यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जायसवाल के अलावा, दो अन्य भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में शतक बनाए हैं, जिनके नाम हैं एम जयसिम्हा (1968) और सुनील गावस्कर (1977)। जायसवाल ने एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। गंभीर ने 2008 में 1134 रन बनाए थे जबकि जायसवाल ने इस साल अब तक 1,156 रन बनाए हैं।

5379487