R Ashwin Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद, अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरा भारतीय क्रिकेटर के रूप में आखिरी साल होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले खिलाड़ी अश्विन कितना अमीर हैं और उनके पास कौन सी महंगी कारें हैं? अगर नहीं तो आइए उनकी संपत्ति और लाइफस्टाल के बारे में बताते हैं।

रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 132 करोड़ रुपए (16 मिलियन डॉलर) है। उनकी आय का बड़ा हिस्सा उनके अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर से आता है। इसके साथ ही, ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी उनकी कमाई में अहम भूमिका निभाते हैं।

BCCI और IPL से बड़ी कमाई
अश्विन को 2022-23 के सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ग्रेड ए में रखा गया था, जिससे उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिली। आईपीएल में उनका सफर 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हुआ।

  • 2018 में, अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा और कप्तान बनाया।
  • 2024 में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 5 करोड़ रुपए में खेला।
  • 2025 में, वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9.75 करोड़ रुपए में खेलने वाले हैं।

रविचंद्रन अश्विन के पास महंगी कारें भी हैं
अश्विन ने क्रिकेट के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट कर अपनी पहचान बनाई है। वह हर डील के लिए 4.5-5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। Zoomcar, Moov, Myntra, Oppo जैसे ब्रांड्स से वह जुड़े हुए हैं। अश्विन एक लक्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनकी संपत्तियों में चेन्नई का एक शानदार घर और Rolls-Royce, Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।

टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं और 24 के औसत से शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3,503 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: विराट से गले मिलते हुए रोए...रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, भावुक अश्विन नहीं दे पाए सवालों के जवाब

क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे
भारतीय खिलाड़ी ने अपने संन्यास के बाद क्लब क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, "मेरे अंदर अभी भी कुछ खेल बाकी है, जिसे मैं क्लब लेवल पर दिखाना चाहूंगा।"