Rohit Sharma on Mohammed shami fitness: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिटनेस पर अपडेट दिया। अब सीरीज में दो टेस्ट बचे हैं। ऐसे में अगर शमी की टीम इंडिया में वापसी होती है तो फिर भारतीय बॉलिंग अटैक मजबूत होगा।
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ कहा कि ये सही समय है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में से किसी को इस बारे में बात करनी चाहिए, जहां नवंबर 2023 में टखने की सर्जरी के बाद शीर्ष तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं क्योंकि एनसीए ही शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए हरी झंडी देगा।
एनसीए को शमी के बारे में बताना चाहिए: रोहित
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए। यह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी है, जहां वह रिहैब कर रहे हैं। उन लोगों को आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह अपने घर पर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायतें हैं।'
'जब ग्रीन सिग्नल मिलेगा तभी शमी खेलेंगे'
रोहित ने सीरीज के बीच में चोट लगने से होने वाली गड़बड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि आप आखिरी चीज जो चाहते हैं वह यह है कि खिलाड़ी यहां आए और फिर खेल के बीच में बाहर हो जाए। आप जानते हैं कि जब ऐसा होता है तो क्या होता है।
नवंबर 2023 में भारत के वनडे विश्व कप फाइनल में भाग लेने के बाद से शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए उनका रास्ता घरेलू टूर्नामेंट खेलना है। अपनी सर्जरी और रिहैब के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के माध्यम से खेलना फिर से शुरू किया और बाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया।
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रबंधन शमी की वापसी को लेकर सतर्क है और एनसीए से अंतिम मंजूरी की मांग कर रहा। रोहित ने जोर देकर कहा कि टीम इंडिया एकेडमी से उनकी फिटनेस के बारे में पक्का आश्वासन मिलने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार करेगी।
रोहित ने कहा, 'जब तक हम सौ प्रतिशत या 200 प्रतिशत सुनिश्चित न हों, तब तक हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। लेकिन हाँ, जैसा कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, दरवाज़ा खुला है। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक हो सकता है और खेल सकता है, तो मुझे उसे लेने में खुशी होगी।'