Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवालों का सामना करना पड़ रहा। पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की कमी और नंबर 8 पर सही खिलाड़ी के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं।

अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'टीम का यह ढांचा 2023 वनडे वर्ल्ड कप जैसा ही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं। नंबर 6 पर रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल खेल सकते हैं, और हार्दिक पंड्या नंबर-7 पर उतरेंगे। लेकिन टीम में लेफ्ट हैंडर्स की कमी है। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ही बाहर उपलब्ध विकल्प हैं।'

यशस्वी जायसवाल पर विचार
अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा, 'जायसवाल को मौका तभी मिलेगा जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो। अगर वह खेलते हैं और लगातार शतक लगाते हैं, तो क्या टीम में बदलाव होगा? एक विकल्प यह है कि जायसवाल और रोहित को ओपनिंग के लिए भेजा जाए, जिससे शुभमन तीसरे नंबर पर आ जाए और उसके बाद विराट चौथे नंबर पर। इससे ऋषभ पंत या केएल राहुल में से कोई एक पांचवें नंबर पर आ जाएगा। अगर जायसवाल खेलते हैं, तो श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने की संभावना है। हालांकि ऐसा होने की संभावना नहीं है, लेकिन भारत को जायसवाल के मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए।'

वाशिंगटन सुंदर पर विचार
वाशिंगटन सुंदर के बारे में अश्विन ने कहा, 'गौतम गंभीर को वाशिंगटन की बल्लेबाज़ी पर भरोसा है। वह नंबर 8 पर एक फ्लोटर के रूप में खेल सकते हैं। अगर आप विश्व कप प्रारूप का पालन करते हैं, तो आप जड्डू या अक्षर को नंबर 6 पर, हार्दिक को 7 पर और वाशिंगटन को 8 पर खिला सकते हैां। इससे 3 गेंदबाजों या कुलदीप और दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का रास्ता खुल सकता है, जो हार्दिक के हरफनमौला कौशल के साथ संतुलन बनाए रखता है।'

नंबर 8 का सवाल
अश्विन ने कहा कि नंबर 8 पर सही खिलाड़ी का चयन महत्वपूर्ण है। उन्होंने नीतीश कुमार कुमार रेड्डी को भी विकल्प के तौर पर सुझाया।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।