Richa Ghosh Catch: भारत की महिला टी20 विश्व कप 2024 में शुरुआत भले ही खराब रही। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अच्छा कमबैक किया। भारत ने पाकिस्तान को 105 रन पर समेटा। पिछले मैच में जहां भारत ने खराब फील्डिंग की थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फील्डिंग बेहतर रही। खासतौर पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने विकेट के पीछे एक कमाल का कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

पाकिस्तान की पारी का 14वां ओवर आशा शोभना ने किया। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद फ्लाइटेड थी और ऑफ स्टम्प से थोड़ा बाहर की तरफ थी। इसपर पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन, गेंद तेजी से बाहर की तरफ घूमी और सना के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे की तरफ गई। सना को लगा कि गेंद थर्ड मैन की तरफ चली जाएगी। लेकिन फातिमा की चालाकी काम नहीं आई और ऋचा ने धोनी जैसी फुर्ती दिखाई और एक हाथ से हवा में उड़कर कैच लपक लिया। इस कैच को लपकने के लिए ऋचा के पास 1 सेकेंड से भी कम का समय था। फिर भी उन्होंने कैच लपक लिया। 

बता दें कि ऋचा ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूजी बेट्स का आसान कैच छोड़ा था और भारत को वो मैच 58 रन से हारना पड़ा था। भारत और पाकिस्तान के मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। भारत की तरफ से अंरुधती रेड्डी ने तीन विकेट लिए। वहीं, श्रेयंका पाटिल ने भी 2 विकेट लिए।