Logo
Jasprit bumrah injury: जसप्रीत बुमराह ने पीठ में ऐंठन के कारण सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं की। अब रिकी पोंटिंग ने उनकी चोट को लेकर बड़ा दावा किया किया है।

Jasprit bumrah injury: जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरे ही नहीं। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी जरूर की लेकिन गेंदबाजी के लिए नहीं आए। इसका असर भारत पर पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हरा दिया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली। अब रिकी पोंटिंग ने बुमराह की चोट को लेकर बड़ा दावा किया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने दूसरे दिन ही अचानक मैदान छोड़ दिया था और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। भारतीय खेमे ने दावा किया था कि बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या है और इसलिए उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया।

बुमराह की चोट कितनी गंभीर?
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा था, 'उनकी (बुमराह) पीठ में ऐंठन है। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है, इसलिए मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। जब मेडिकल टीम हमसे संपर्क करेगी, तब हमें पता चलेगा (क्या वह खेलना जारी रखेंगे)।'

भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में होगी टक्कर

बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर लग रही: पोंटिंग
हालांकि, कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पत्रकार इससे अलग सोचते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह दावा दिखावा है। इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार पीटर लालोर ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के पास सिडनी में स्कैन मशीन उपलब्ध थी, इसलिए बुमराह शायद दर्द निवारक इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल गए होंगे। लालोर ने चैनल 7 से कहा,'मेरी जानकारी के मुताबिक वह स्कैन के लिए नहीं गए। भारत के पास ड्रेसिंग रूम में स्कैनिंग मशीन थी। वो शायद कार्टिसोन के इंजेक्शन लगवाने गए थे।'

पोंटिंग को लगता है कि मेहमान टीम बुमराह की चोट के बारे में पूरी तरह से सच नहीं बोल रही है, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने सिडनी में तीसरे दिन अभ्यास के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की थी। चैनल 7 पर पोंटिंग ने कहा, "यह मेरे लिए वाकई चिंता की बात थी।"

यह भी पढ़ें: सीरीज गंवाने के बाद भी बुमराह को मिला बड़ा इनाम, हार को लेकर कप्तान ने क्या-क्या कहा, जानें

पोंटिंग ने आगे कहा, 'जब वह (बुमराह) वापस (एससीजी में) आया तो उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में ऐंठन है। [लेकिन] वह सीढ़ियों से भाग रहे थे। वह मैदान से चले गए। ये पीठ में ऐंठन के संकेत या लक्षण नहीं हैं। मैं तो यही उम्मीद करूंगा कि ये ऐंठन ही हो। मैं उन्हें आगे भी गेंदबाजी करते देखना पसंद करूंगा और नहीं चाहूंगा कि वो लंबे वक्त तक दोबारा बाहर रहें। जैसा कि वह कुछ साल पहले वो स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर बैठे थे।'

बुमराह की दो साल पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए सर्जरी हुई थी और वो एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022 नहीं खेल पाए थे। 

5379487