Rishabh Pant Nervous 90s : ऋषभ पंत टेस्ट में एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन पंत 99 रन पर आउट हो गए। विलियम ओ राउरके की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टम्प्स में जा लगी और इस तरह पंत शतक से चूक गए।पंत ने 105 गेंद में 99 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के मारे।
पंत के साथ टेस्ट में ये पहली बार नहीं हुआ है, जब वो नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं। इससे पहले, वो कई बार टेस्ट में 90 से 100 के बीच आउट हो चुके हैं। ये सातवां मौका है, जब पंत टेस्ट में 90s के स्कोर में आउट हुए हैं। उनकी ये पारी कई मायनों में खास रही। इस टेस्ट में भारत पिछड़ रहा था। पंत के घुटने में चोट लगी थी। इसी वजह से उन्होंने तीसरे दिन विकेटकीपिंग भी नहीं की थी। लेकिन, चोटिल होने के बावजूद वो बैटिंग के लिए उतरे और सरफराज खान के साथ बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से उबारा और पारी की हार से बचाया।
𝗢𝘂𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗸! 😍
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM! 💥
Live - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी भी की। पंत अपने 7वें टेस्ट शतक से 1 रन से चूक गए अगर वो शतक जमा लेते तो महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विकेटकीपर बैटर बन जाते।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए 'मेंढक' की तरह कूदने लगे सरफराज खान, रोहित-विराट की हंसी नहीं रुकी
ऋषभ पंत के आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा हैरान रह गए। उनके ठीक पीछे बैठे विराट कोहली को भी यकीन ही नहीं हुआ। नॉन स्ट्राइकर छोर पर मौजूद केएल राहुल भी झुके हुए नजर आए। हालांकि, दर्शकों ने ऋषभ पंत का खड़े होकर अभिवादन किया। पंत टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए हैं। अगर वे इन सभी मौकों पर नर्वस नाइंटीज़ में आउट हो जाते, तो उनके मौजूदा टेस्ट शतकों की संख्या 13 होती।