IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आज (गुरुवार) को रिटेंशन की डेडलाइन खत्म हो रही। सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। इस बीच, ऐसी खबर आ रही कि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स रिलीज करेगी। वहीं, टीम अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन करेगी। 

बता दें कि ऋषभ पंत 8 साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे और तीन सीजन में उन्होंने कप्तानी भी की थी। हालांकि, बीच में उनके और दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट के बीच रिटेंशन को लेकर बात नहीं बनी। पंत भी मैनेजमेंट में हो रहे बदलाव को लेकर असहज थे। 

दिल्ली कैपिटल्स के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने बुधवार को नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को बताया, "एक बार जब जीएमआर ने वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक और हेमंग बदानी को मुख्य कोच नियुक्त कर दिया, तो यह तय हो गया था कि पंत टीम का साथ छोड़ेंगे। जीएमआर श्रेयस अय्यर से भी बात कर रही, जिनके नेतृत्व में टीम ने 2020 में अपना इकलौता फाइनल खेला था। अय्यर केकेआर के लिए नहीं खेलेंगे।"

फिलहाल, हर को-ओनर के पास दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ढांचे के तहत टीम का नेतृत्व करने के लिए दो साल का समय है।सूत्र ने कहा, "यह एक जटिल संरचना है और यह हमेशा एक टीम के लिए प्रतिकूल होगी। इसलिए जब प्रबंधन जीएमआर के हाथों में आया, तो उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया।"

ऐसा माना जाता है कि किरण ग्रांधी की अगुआई में टीम मैनेजमेंट द्वारा ऋषभ पंत को हटाने का फैसला करने के बाद स्थिति को बचाने का कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि क्रिकेट खिलाड़ी के करीबी लोगों ने पुष्टि की कि वह इस घटनाक्रम से आहत थे। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल नीलामी में पंत के लिए बहुत अधिक बोली लगा सकते हैं।