Rohit Sharma retirement: रोहित शर्मा को शायद टेस्ट क्रिकेट में विदाई मैच भी न मिले। कम से कम मीडिया रिपोर्ट्स से तो ऐसा ही लग रहा है। सिडनी टेस्ट में उनके बाहर बैठने के बाद से ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया में सब ठीक नहीं है। रोहित खुद बाहर बैठे या उन्हें ड्रॉप किया गया, ये तो साफ नहीं हुआ है, लेकिन इतना साफ है कि वो अब टेस्ट क्रिकेट में शायद ही टीम इंडिया का हिस्सा रहें। सेलेक्टर्स ने उन्हें बता दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से उन्हें टेस्ट में मौका शायद ही मिलेगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित के साथ मीटिंग की फिर उन्हें आखिरी टेस्ट में ड्रॉप करने का फैसला लिया। यानी रोहित ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है और बहुत मुमकिन है कि उन्हें फेयरवेल टेस्ट का मौका भी न दिया जाए। 

रोहित का टेस्ट करियर खत्म!
टेस्ट मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को भी ये बता दिया गया है। यह संभावना नहीं है कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम में वापसी करेंगे, भले ही भारत किसी तरह जून 2025 में लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब भी हो जाए। 

रोहित को ड्रॉप किया या रेस्ट लिया?
रोहित शर्मा ने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में चूकने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए तीन मैचों में संघर्ष किया। उन्होंने 3,6,10,3 और 9 रन बनाए। सिडनी में टॉस के समय, भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'जाहिर है, हमारे कप्तान (रोहित) ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है। उन्होंने इस मैच में रेस्ट करने का विकल्प चुना है। तो इससे पता चलता है कि हमारी टीम में बहुत एकजुटता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में है, हम उसे करने की कोशिश कर रहे हैं।'

कोहली पर भी सेलेक्टर्स लेंगे फैसला
सेलेक्टर्स की चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी चर्चा होने वाली है। यह बैठक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद होने की उम्मीद है, जब पूरी टीम भारत लौटेगी। सेलेक्टर्स विराट कोहली से भी बात करेंगे। कोहली पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ही तरह से आउट हुए हैं। पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद से ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में नाकाम रहे और हर बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद खेलने के चक्कर में आउट हुए। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के खत्म होने के बाद विराट कोहली के साथ उनके भविष्य को लेकर चर्चा करने वाले हैं। हालांकि, टीम में शामिल एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा, बदलाव के दौर में टीम में बने रहने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के अब तक के सबसे बड़े बदलाव के दौर में अहमियत रखती है।