Logo
Harbhajan Singh on star culture in Indian cricket: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट में स्टार कल्चर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रोहित हों या विराट कोई खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं।

Harbhajan Singh on star culture in Indian cricket: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय टीम में सेलेक्शन प्रतिष्ठा के बजाय प्रदर्शन पर होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 से हराकर 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।

भारत की हार के बाद, सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कोहली ने पांच मैचों (9 पारियों) में 23.75 की औसत से सिर्फ़ 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है। दूसरी ओर, रोहित 6 पारियों में सिर्फ़ 31 रन ही बना पाए और उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: बुमराह के फायर पावर से रोहित-कोहली के भविष्य तक? BGT में भारत ने क्या खोया और पाया? जानें 4 बड़ी बातें

रोहित-विराट खेल से बड़े नहीं: हरभजन
रोहित और विराट कोहली के खराब फॉर्म पर टिप्पणी करते हुए हरभजन ने भारतीय टीम से सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने का सुझाव दिया और दोनों को जून में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने को कहा।

'रोहित-विराट को काउंटी खेलना चाहिए'
हरभजन ने अपने यू-ट्य़ूब वीडियो में कहा, 'सेलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए, चाहे विराट हो या रोहित। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है, भले ही वे अपने मन में खुद को सुपरस्टार समझते हों। अगर आप सीनियर खिलाड़ियों को दौरे पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इंग्लैंड सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलें।'

Jasprit bumrah injury: 'ये पीठ की ऐंठन के लक्षण नहीं...' बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा दावा

पूर्व स्पिनर ने यह भी सवाल उठाया कि भारतीय टीम में अचानक क्या गड़बड़ हो गई, जबकि राहुल द्रविड़ के रहते हुए सब कुछ ठीक चल रहा था। हरभजन ने कहा, 'पिछले छह महीनों में हम श्रीलंका से हार गए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ और अब ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार गए। राहुल द्रविड़ के रहते हुए सब कुछ ठीक चल रहा था। भारत ने विश्व कप जीता और सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक क्या हो गया?'

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद, भारत 22 जनवरी से शुरू होने वाले 5 टी20 और 3 वनडे के लिए इंग्लैंड की मेज़बानी करेगा। टीम का पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर रहेगा, क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नज़दीक है। भारतीय टीम अपनी हालिया हार को पीछे छोड़कर सफ़ेद गेंद की स्पर्धाओं में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए बेताब होगी।

5379487