Jasprit Bumrah at champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सबसे बड़ा सवाल है। बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि स्टार पेसर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, लेकिन टीम इंडिया के अपडेटेड स्क्वॉड में बुमराह का नाम नहीं है। ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। उन्हें 5 सप्ताह का आराम दिया गया है।  

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर बने सस्पेंस पर कहा कि बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के बाद ही उनकी वापसी की तारीख पर कुछ स्पष्टता हो पाएगी। उन्होंने कहा- हम बुमराह के स्कैन के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही हम आपको उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दे पाएंगे।

ये भी पढ़ें: India Jersey: टीम इंडिया नई जर्सी में, शोल्डर पर ट्राई कलर ग्रेडिएंट्स; देखें खिलाड़ियों के बेहतरीन Photos

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय टीम के पास विकेटकीपर-बैटर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकल्प हैं। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि टीम को बैटिंग लाइन-अप में लगातार बनाए रखने की आवश्यकता है और इस वजह से केएल राहुल को प्राथमिकता दी जा सकती है। राहुल ने 2023 ODI वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए एक स्थिरता प्रदान की थी।