Rohit Sharma: रोहित शर्मा का रेड बॉल क्रिकेट में पिछले साल बल्ला खामोश रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो 3 टेस्ट खेले लेकिन 35 रन ही बना पाए। इसके बाद से टीम में उनके स्थान को लेकर काफी सवाल उठ रहे। बातें संन्यास तक की हुई लेकिन रोहित ने साफ कर दिया था कि वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे। इस बीच, फॉर्म में वापसी के इरादे से रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है। रोहित की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं, जिसमें वो रणजी ट्रॉफी के अगले दौर से पहले मुंबई टीम के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए।
रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए। इसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे। रोहित ने पिछली बार 2015 में मुंबई की तरफ से उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। अब ये देखना होगा कि रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की तरफ से उतरते हैं या नहीं।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट में 3,9,10,3 और 6 रन बनाए थे। उनका औसत महज 11 का था। वो सिडनी टेस्ट में नहीं उतरे थे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा था, 'मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। घरेलू क्रिकेट को इसी तरह से महत्व दिया जाना चाहिए। केवल एक मैच ही नहीं, बल्कि अगर वे उपलब्ध हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।'
रणजी ट्रॉफी का बचा हुआ दौर 23 जनवरी से शुरू होने वाला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य शीर्ष सितारे अपने होम स्टेट के लिए खेलते हैं या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेलने उतरेंगे। गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा है, शुरुआत के बाद भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। तीन टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 31, 28, 1, 20 और 13 रहा था।
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई नॉकआउट में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। वे वर्तमान में ग्रुप-ए में पांच मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं, दूसरे स्थान पर मौजूद जम्मू और कश्मीर से केवल 1 अंक पीछे हैं।